एसीएन नेशनल
देश की दो प्रदेशों में विधानसभा चुनावों को लेकर गहमागहमी बनी हुई थी ।नेताओं से लेकर लोगों तक की इन्ही चुनावों के परिणामों के उपर निगाहें टीकी हुई थी। परिणामों की बात करें तो शुरूआती रुझानों में गुजरात में एकतरफा बहुमत नजर आया व परिणाम भी उसी तरह नजर आये गुजरात में 150 के पार आंकड़ा बीजेपी पार करती नजरआई। हिमाचल प्रदेश की बात करें तो सुबह कांग्रेस की बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर चली थी तो दोपहर बाद परिणाम कांग्रेस के हक में आते नजर आये व उन्होंने बहुमत हासिल कर लिया।
वहीं आम आदमी पार्टी को हिमाचल में करारी हार मिली एक भी सीट पर खाता नहीं खोल पाई लेकिन गुजरात में अपने खाता खोल लिया।
हिमाचल में भाजपा के मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा चाहे मुख्यमंत्री जीत गये लेकिन पार्टी के नेता हार गये।