32.2 C
Amritsar
Sunday, August 3, 2025
spot_img

हिमाचल में कांग्रेस तो गुजरात में बीजेपी की बम्पर जीत का परचम लहराया

एसीएन नेशनल

देश की दो प्रदेशों में विधानसभा चुनावों को लेकर गहमागहमी बनी हुई थी ।नेताओं से लेकर लोगों तक की इन्ही चुनावों के परिणामों के उपर निगाहें टीकी हुई थी। परिणामों की बात करें तो शुरूआती रुझानों में गुजरात में एकतरफा बहुमत नजर आया व परिणाम भी उसी तरह नजर आये गुजरात में 150 के पार आंकड़ा बीजेपी पार करती नजरआई। हिमाचल प्रदेश की बात करें तो सुबह कांग्रेस की बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर चली थी  तो दोपहर बाद परिणाम कांग्रेस के हक में आते नजर आये व उन्होंने बहुमत हासिल कर लिया।

वहीं आम आदमी पार्टी को हिमाचल में करारी हार मिली एक भी सीट पर खाता नहीं खोल पाई लेकिन गुजरात में अपने खाता खोल लिया।

हिमाचल में भाजपा के मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा चाहे मुख्यमंत्री जीत गये लेकिन पार्टी के नेता हार गये।

 

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles