“हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा‘ से गूंजा अटारी बॉर्डर”
“अटारी बॉर्डर पर सनी देओल और अमीषा पटेल को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स”
“22 साल बाद सकीना और तारा सिंह की जोड़ी गदर-2 के जरिए एक बार फिर दर्शकों के सामने होगी”
अमृतसर, 5 अगस्त – ( गगन ) फिल्म गदर से सच्चे प्यार की मिसाल बनी सुपरहिट जोड़ी सकीना और तारा सिंह एक बार फिर 11 अगस्त को फिल्म ग़दर 2 के जरिए दर्शकों के रूबरू होगी, जिसके लिए मशहूर अदाकार सनी देओल-अमीषा पटेल फिल्म ‘ग़दर 2’ का प्रचार कर देश भर में लोगों का प्यार हासिल कर रहे है, इसी कड़ी तहत अटारी बॉर्डर पर सनी देओल-अमीषा पटेल की जोड़ी ने दर्शकों और जवानों के साथ मिलकर बॉर्डर पर होती रिट्रीट सेरेमनी में जोश भर दिया।
भारतीय प्रशंसकों से खचाखच भरे अटारी बॉर्डर पर सनी देओल ने गदर फिल्म के एक के बाद एक सुपरहिट डायलॉग बोलकर अपने प्रशंसकों का उत्साह बरकरार रखा। भारत-पाक सीमा पर, सनी पाजी ने तारा सिंह की प्रतिष्ठित पंक्ति, “हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा” सुनाकर एक बार फिर भीड़ में उत्साह की लहर दौड़ा दी। वहां मौजूद सकीना ‘मेम’ की भूमिका निभाने वाली अमीषा पटेल