विश्व कप हॉकी मुकाबले की ट्रॉफी का अमृतसर पहुँचने पर किया जायेगा शानदार स्वागत- खेल मंत्री पंजाब
अमृतसर, 13 दिसम्बर:
अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन द्वारा हॉकी इंडिया के सहयोग से उड़ीसा के शहर भुवनेश्वर और रुडक़ेला में 13 जनवरी, 2023 से हॉकी विश्व कप मुकाबला करवाया जा रहा है, के सम्बन्ध में विश्व कप की विजेता ट्रॉफी का भारत दौरा करवाया जा रहा है। इस टूर के अंतर्गत गौरवमयी ट्रॉफी 14 िदसम्बर को अमृतसर में पहुँच रही है।
इस सम्बन्धी जिले के अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए स. गुरमीत सिंह मीत हेयर खेल और युवा सेवाओं मंत्री पंजाब ने बताया कि कल सुबह 7 बजे यह ट्रॉफी श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुँचेगी, जहाँ हॉकी पंजाब के अधिकारियों द्वारा इसका स्वागत किया जायेगा और इसके उपरांत यह ट्रॉफी सुबह 10:45 बजे गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी में पहुँचेगी, जहाँ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. जसपाल सिंह संधू और ओलम्पियन खिलाडिय़ों द्वारा इसका स्वागत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद यह ट्रॉफी श्री दरबार साहिब के दर्शनों के लिए ले जाई जायेगी, जहाँ एसजीपीसी द्वारा इसका स्वागत किया जायेगा। श्री हेयर ने बताया कि इसके उपरांत ट्रॉफी श्री दुरग्याना मंदिर में ले जाई जायेगी और बाद में इस ट्रॉफी को वीएस मॉल अमृतसर में लोगों के देखने के लिए रखा जायेगा।
इस मीटिंग में डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. जसबीर सिंह, श्रीमति जीवनजोत कौर (तीनों विधायक), डिप्टी कमिश्नर श्री हरप्रीत सिंह सूदन, कमिश्नर नगर निगम श्री सन्दीप ऋषि, डीसीपी श्री पीएस भंडाल, जि़ला खेल अधिकारी श्री इन्दरबीर सिंह, श्री बलबीर सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।