एसीएन सेहत
सर्दियों के समये हमारी त्वचा बहुत खराब हो जाती हैं पर हम आज आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे । जिससे आप बहुत अच्छे तरीके से अपनी त्वचा का ध्यान रख सकते हो जिससे जुड़ी चीजें जो कि हमारे घर पर ही मिल जाएगी।
1 नारियल का तेल
रोज रात को सोने के समय अपनी त्वचा पर नारियल का तेल लगा कर सोना चाहिए। जिससे आपकी त्वचा में नमी आएगी और आपकी त्वचा कोमल बनी रहेगी। ॉ
2 कच्चा दूध और बादाम
सर्दियां के समय पर आप अपनी त्वचा पर कच्चा दूध और बादाम का पेस्ट बनाकर लगाते हो तो आपकी त्वचा का निखार बढ़ जाता है साथ में आपकी त्वचा के दाग दव्वे भी दूर हो जाते है। ये आपकी त्वचा की जड़ तक जाकर आपकी त्वचा का निखार बढ़ता है।
3 केले का फेस पैक
सर्दियों के समय केले का फेस पैक लगाने पर हमारी त्वचा चमकने लगेगी इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको एक केला , शहद, कच्चा दूध चाहिए। आप इन तीनों चीजों को मिलाकर पैक बनाकर दस मिनट तक लगाकर रखो फिर अपनी त्वचा को धो लो।
4 बादाम का तेल
सर्दियों के समय अगर अपनी त्वचा पर बादाम का तेल लगाते हो तो आपकी त्वचा कोमल बनेगी और नरम होगी।
5 मलाई और गुलाब जल
मलाई और गुलाब जल मिलाकर लगाने पर आपकी त्वचा बहुत अच्छी होती है इस पैक से आपकी त्वचा सर्दियों मे अच्छी लगने लगती है