ऑटो डेस्क (ACN): होंडा कंपनी की कार यूज करने वाले ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। बता दें, कंपनी खास अपने ग्राहकों के लिए मानसून सर्विस कैंप का आयोजन करने वाली है। यह कैंप ग्राहकों के लिए बिल्कुल फ्री में होगा।
इतने दिन चलेगा कैंप
बात इस कैंप की करें तो यह 19 जून से शुरु हो गया है, जो 30 जून तक चलेगा। वहीं खबर आई है कि कंपनी जल्द ही होंडा एलिवेट भी लॉन्च करने वाली है। बताया जा रहा है कि Honda Elevate हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस को मात देगी।
कैंप में मिलेगी ये सुविधा
अब बात कैंप में मिलने वाली सुविधा की करें तो इस दौरान ग्राहकों को 32 पॉइंट कार जांच व टॉप वॉश के साथ वाइपर ब्लैड/रबड़, टायर और बैटरी, डोर रबर सील आदि चुनिंदा हिस्सों व हेडलैम्प सफाई, फ्रंट विंडशील सफाई के साथ अंडरबॉडी एंटी-जंग कोटिंग आदि की सुविधा दी जाएगी। इसी के साथ ग्राहक बेस्ट एक्सचेंड कीमत के लिए अपनी कार का मूल्यांकन भी इस कैंप दौरान करवा सकते हैं।
कंपनी के उपाध्यक्ष ने कही यह बात
इस बारे में बात करते हुए कंपनी के उपाध्यक्ष, विपणन और बिक्री, कुणाल बहल ने बताया कि, वे एक कंपनी के रूप में अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने में तत्पर है। उनका डीलर नेटवर्क मानसून दौरान कैंप को आयोजित करने को तैयार है। इस दौरान प्रशिक्षित पेशेवर ग्राहकों की हर बात का ध्यान रखेंगे। इसके जरिए ग्राहक मानसून दौरान एक सुरक्षित व परेशानी मुक्त ड्राइविंग का अनुभव कर पाएंगे। ऐसे में वे अपने ग्राहकों को अपने नजदीक के डीलरशिप पर जाने का अनुरोध कर रह हैं।