नैशनल डेस्क
भारत-पाकिस्तान के बीच इस समय बहुत तनाव चल रहा है। गत दिवस रात्रि यहां जम्मू कश्मीर में फायरिंग हुई ,शुकऱवार देर शाम को फिर से जम्मू-कश्मीर के उरी और पुंछ में फायरिंग शुरू हो गई। राज्यों सरकारों को केन्द्र द्वारा पहले ही एलर्ट पर रखा हुआ है जिससे सभी राज्यों में जिला स्तर पर एमरजैंसी हालातों पर तैयारियां की है अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है।
इस बीच, तेल कंपनियां IOC, BPCL और HPCL ने अलग-अलग बयानों में कहा कि देश में पेट्रोल और डीजल का पर्याप्त स्टॉक है। घबराकर खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है। इस बीच कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश में अनाज का पर्याप्त भंडार है।
जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर की गई भारी गोलीबारी में भारतीय सेना के जवान दिनेश कुमार शहीद हो गए. उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पूरे सम्मान के साथ लाया गया, जहां उनके स्वागत में पूरा गांव उमड़ पड़ा.