29.7 C
Amritsar
Monday, August 4, 2025
spot_img

करमजीत सिंह रिंटू ने नशे से दूर रहने की दिलवाई शपथ

अमृतसर, 17 मई(ACN) : इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अमृतसर के  चेयरमैन करमजीत सिंह ने आज पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान “युद्ध नशियां दे विरुद्ध” के तहत नशाखोरी के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के अधीन पड़ती वार्ड नंबर 13, 14, 15 में  कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने नशा विरोधी अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी को शपथ दिलवाई।इसके पश्चात स्थानीय लोगों, युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ एक जागरूकता मार्च निकाला गया, जिसमें लोगों को नशे से दूर रहने और दूसरों को भी जागरूक करने का संदेश दिया गया। चेयरमैन रिंटू  ने कहा कि “युद्ध नशियां दे विरुद्ध” अभियान  के तहत सभी लोगों का सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कारवाइयां कर रही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में सभी का सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि  इस अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबर 98236-00007, 9779100200 शुरू की गई, जिस पर कोई भी व्यक्ति नशा तस्करी से जुड़ी जानकारी दे सकता है। उनका नाम गुप्त रखा जाएगा। इस अवसर पर वार्ड नंबर 13 के पार्षद गुरविंदर कौर, वार्ड नंबर 14 के इंचार्ज बॉबी सरीन, वार्ड नंबर 15 के इंचार्ज कर्मजीत सिंह काका, अरविंद भट्टी, बलविंदर सिंह काला,एस एच ओ हरिंदर सिंह और भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles