शहीद भगत सिंह का जीवन नौजवानों के दिलों में राष्ट्र-प्रेम जगाने में हमेशा प्रेरणादायक था और रहेगा: शर्मा
एसीएन ,चंडीगढ़
प्रधानमंत्री नरंदर मोदी द्वारा चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम शहीदे आज़म शहीद भगत सिंह के नाम पर रखे जाने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा अपने पदाधिकारियों सहित खटकड़कला पहुँचे तथा शहीद भगत सिंह को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
अश्वनी शर्मा ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि शहीदे आज़म भगत सिंह ने बहुत छोटी उम्र में ब्रिटिश हकुमत के विरुद्ध बगावत करते हुए अंग्रेजों से लोहा लिया। आखिरकार तत्कालीन संसद में बम फैंकने के बाद बिना डरे अंग्रेजों की आँखों में आँखे डाल कर संसद में खड़े रह कर आत्मसमर्पण कर दिया। शहीद भगत सिंह द्वारा देश की जनता के दिलों में जलाई आज़ादी की आग से डरे अंग्रेजों ने उन्हें तथा उनके दो अन्य साथियों सुखदेव थापर तथा राजगुरु को अदालत के आदेश से पहले ही फांसी पर लटका दिया। जिसे शहीद भगत सिंह हँसते-हँसते इन्कलाब जिंदाबाद के नारों के साथ खुद अपने हाथों स्वीकार किया और देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। शहीदे आज़म शहीद भगत सिंह पंजाब के नहीं अपितु समस्त भारत के नौजवानों के रोल मॉडल हैं और उनका जीवन नौजवानों के दिलों में राष्ट्र-प्रेम जगाने में हमेशा प्रेरणादायक था और रहेगा।
शर्मा ने कहा कि पंजाब की जनता द्वारा चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखे जाने की बहुत लंबे सी से मांग की जा रही थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा पूरा कर दिया गया है। खटकड़कलां नतमस्तक होने पहुँचे भाजपा पदाधिकारियों को संस्था के पदाधिकारियों द्वारा सिरोपे भेंट कर धन्यवाद किया गया, वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के हाथ प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा एवं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लिए धन्यवाद सहित सिरोपे भेजे गए। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश महसचिव जीवन गुप्ता व दयाल सिंह सोढ़ी आदि उपस्थित थे।