पंजाब के ग्रामीण विकास मंत्री ने किया पाईटैक्स का दौरा
फूड प्रोसैसिंग उद्योग को बढ़ावा दें उद्योगपति
अमृतसर।
पंजाब के ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा है कि प्रगतिशील किसान और उद्योगपति मिलकर काम करें तो युवाओं के लिए रोजगार के ढेरों अवसर पैदा हो सकते हैं। धालीवाल पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित किए जा रहे 16वें पाईटैक्स का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि किसान और उद्योगपति एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। किसान ग्रामीण विकास में अहम भूमिका निभाता है तो उद्योगपति सूबे को आर्थिक रूप से मजबूत करते हुए युवाओं के लिए रोजगार पैदा करता है। यह दोनों अगर एक-दूसरे की जरूरतों को समझते हुए काम करें तो प्रदेश की कई समस्याओं का समाधान हो सकता है।
धालीवाल ने कहा उद्योगपति पंजाब में अगर फूड प्रोसैसिंग उद्योग को बढ़ावा देंगे तो किसान आर्थिक रूप से मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बहुत कम समय में जहां किसानों की मांगों को पूरा किया गया है वहीं उद्योगों व उद्योगपतियों की समस्याओं के समाधान हेतु नई औद्योगिक नीति लागू की जा रही है। ग्रामीण विकास मंत्री ने किसानों को पाईटैक्स में भाग ले रहे प्रगतिशील किसानों से आहवान किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक किसानों को जोड़े तथा पारंपरिक खेती को त्यागकर आधुनिक खेती की तरफ बढऩे के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री पंजाब चैप्टर के चेयर आर.एस. सचदेवा ने धालीवाल का यहां पहुंचने पर स्वागत करते हुए कहा कि पाईटैक्स में जहां कई नामी कंपनियों ने अपने स्टाल लगाए हैं वहीं कई प्रगतिशील किसान तथा महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर पर पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री पंजाब चैप्टर के को-चेयर करण गिल्होत्रा समेत कई गणमान्य मौजूद थे।
000