15 C
Amritsar
Friday, November 22, 2024
spot_img

सावधान! Chandigarh-Mohali की ओर जानें का है प्लान तो पहले जरूर पढ़े यह खबर

चंडीगढ़ (ACN): जुलाई के दूसरे हफ्ते में पंजाब के कई राज्यों में तेज बारिश का असर दिखाई दे रहा है। वहीं चंडीगढ़ और मोहाली में बीते 2 दिनों से तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, इस बारिश ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ऐसे में खासतौर पर चेतावनी दी जा रही है कि अगर वे चंडीगढ़ व मोहाली जाने की सोच रहे हैं कुछ दिनों के लिए अपना प्लान कैंसल कर दें।

बारिश के कारण सड़कों व घरों में भरा पानी

असल में चंडीगढ़ व मोहाली में तेज बारिश के कारण पानी सड़कों पर भर गया है। इसके कारण भारी नुकसान होने की भी बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि बारिश का पानी के कारण सड़े धंस गई है। ऐसे में लोगों के घरों में भी पानीमें भर आया है। इस दौरान लोगों को कश्तियों के जरिए सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम चल रहा है।

वहीं मोहाली में भी कई इलाकों में पानी भर जाने की खबर सामने आ रही है। तेज हवा के कारण जगह-जगह पर पेड़ भी गिर गए हैं। राधा-स्वामी भवन के पास पानी बहुत ही भर गया है। ऐसे में एयरपोर्ट रोड और राधा स्वामी भवन के साथ वाली सड़क पर वाहन तैर रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने दी हेल्थ एडवाइजरी

शहर में इसतरह पानी भरने से चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने सेहत संबंधी एडवाइजरी दी है। उन्होंने लोगों को सही खाना खाने व वेक्टर बोर्न बीमारियों से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग खासतौर इस बात का ध्यान रखें कि वे जो पानी पी रहे हैं वे साफ होना चाहिए। इसके अलावा इस बारिश के चलते घर से बाहर न निकलने में ही समझदारी है।

शहर में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने भी हेल्थ एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों को खान-पान और वेक्टर बोर्न बीमारियों से सावधान रहने को कहा गया है। विभाग का कहना है कि इस दौरान लोगों को खासकर पीने के पानी को लेकर ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles