31.2 C
Amritsar
Sunday, August 3, 2025
spot_img

लोकल बॉडी मंत्री के अपने शहर की नगर निगम डगमगाई

अमृतसर सिटी न्यूज

लोकल बॉडी मंत्री डा. इंद्रबीर सिंह निज्जर के अपने शहर अमृतसर की नगर निगम डगमगा गई है। नगर निगम के अगर खजाने के बात करें तो वह खाली पड़ा है अकेला प्रॉपर्टी टैक्स विभाग ही टैक्स इकट्ठा करने मे लगा हुआ है। ठेकेदारों की करोड़ों रूपये की देनदारी पड़ी हुई है, जिसका रोना कई बार कमिश्नर ज्वाइंट कमिश्नर के आगे ठेकेदार रो बैठे है। अगर अमरजैंसी में कोई काम करवाना हो तो ठेकेदार नहीं करते व अपने हाथ खड़े कर देते हैं।

शहर के विकास कार्यों पर अड़िंगा लगा हुआ है
शहर में विकास कार्य पर अडि़गा लगा हुआ है ठेकेदारों ने पेमैंट न मिलने को लेकर काम काज पूरी तरीके से बंद किये हैं। लोकल बॉड मंत्री जब भी सप्ताह में शहर के अंदर होते हैं तो उनके पास ढेरों शिकायतें निगम की ही मिलती है लेकिन अधिकारी भी कुछ करने में असमर्थ है।

नगर निगम की गाड़ी इस समय पटरी से उतर चुकी है हालात यह है कि कर्मचारियों को वेतन देरी से मिल रहा है। ठेकेदारों को देने के लिए पैसे नहीं, पैंशन देरी से मिल रही ,कर्मचारियों को अपना पी.एफ का पैसा नहीं मिल रहा ,रिटायर्ड कर्मचारी अपने बनते हकों को नहीं ले पा रहे हैं।

मंत्री के पास पहुंची कई शिकायतें पर हल कोई नहीं निकल रहा
जब नगर निगम मे मंत्री निज्जर आये थे तो उनके पास कई शिकायतें आई थी वहीं रोजाना लोग उन्हें फोन पर भी शिकायतें करते हैं लेकिन कोई हल नहीं निकला ।

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles