अमृतसर, 5 जुलाई (ACN): वार्ड नंबर 10 के इलाका गंडा सिंह, ऋषि विहार, मून एवेन्यू आदि में पिछले 3 दिन से पीने के पानी न पहुंचने के कारण आज स्थानीय लोगों ने पार्षद श्रुति विज के नेतृत्व में नगर निगम और ठेकेदार के विरुद्ध रोष प्रदर्शन किया। रोष प्रदर्शन के दौरान दौरान लोगों ने जमकर नगर निगम व ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द समस्या का हल निकालने की अपील की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पार्षद श्रुति विज ने कहा कि नगर निगम की ओर से लगाए गए ठेकेदार बलविंदर सिंह की ओर से 3 दिन से लारा लगाया जा रहा है कि मोटर ठीक हो जाएगी। आज 12 बजे तक मोटर ठीक करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन उसके बाद ना तो ठेकेदार ने फोन उठाया और ना ही संबंधित अधिकारियों ने, मजबूरन उन्हें स्थानीय लोगों के साथ सड़क पर उतरना। उन्होंने कहा कि तेज गर्मी में पानी के बिना लोगों का जीना मुहाल है। पानी के लिए लोग इधर-उधर से जुगाड़ कर रहे हैं परंतु इसका पुख्ता समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि वह मेयर जितेंद्रपाल सिंह मोती भाटिया का धन्यवाद करती हैं जिन्होंने उनके एक फोन पर बीते दिन पानी का टैंकर इलाके में लगवाया लेकिन यह है कोई पक्का समाधान नहीं है। इसका पक्का समाधान तो पानी की मोटर ही है जिसको ठीक करने की ओर ठेकेदार बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे। उन्होंने नगर निगम के कमिश्नर से अपील करते हुए कहा कि ऐसे ठेकेदारों को क्यों टेंडर दिया जाता है जो काम करने में सक्षम नहीं है। उनकी और अक्षमता के कारण आज इलाका निवासी पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे। ऐसे ठेकेदारों का टेंडर तुरंत रद्द कर देना चाहिए। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद महाजन ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान इतनी गर्मी एक घंटा भी पानी के बिना नहीं रह सकते यहां पर तो लोग पिछले तीन दिनों से पानी के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने सारा नगर निगम का अमला अपने पीछे लगाया हुआ है, जिसके कारण स्थानीय लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। उन्होंने कहा की समस्या का जल्द से जल्द हल हो अन्यथा हम सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किए जाएंगे। इस अवसर पर रजनीश शर्मा, दीपक कुमार, अमित अरोड़ा आदि भारी संख्या में पुरुष व महिलाएं उपस्थित थी।