अमृतसर। सांसद गुरजीत सिंह औजला आज बीएसएनएल अधिकारीयों के संग बैठक करने पहुंचे। उन्होंने इस दौरान इस विभाग के गिरते स्तर को बचाने के लिए कहा कि यह सुनिश्चित होना चाहिए कि हर सरकारी दफ्तर में बीएसएनएल का कनेक्शन लगाया जाए। वहीं वह इस विभाग को बेहतरीन बनाने के लिए संसद में भी मुद्दा उठाएंगे। सांसद गुरजीत सिंह औजला ने बताया कि आज टेलीफोन एडवाइज़री कमेटी की बैठक बीएसएनएल के रंजीत एवेन्यू स्थित दफ्तर में हुई जहां अमृतसर और तरनतारन के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान बीएसएनएल के गिरते स्तर पर, इसके लिए प्लान्स और अन्य जरुरी चीजों पर चर्चा की गई। सांसद औजला ने कहा कि सबसे ज्य़ादा परेशानी इस समय बीएसएनएल के टावरों पर चोरी की आ रही है वहीं इन्फ्रास्टचर बड़ा है लेकिन टावर बहुत कम है जिससे रेंज में भी समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल एक पब्लिक सेक्टर है और इसे बचाना बेहद जरुरी है जिसके लिए उन्होंने इन्हें आज रही मुश्किलों को लिखित में लिया है ताकि इन्हें संसद में भी पेश किया जा सके और संबंधित विभाग के मंत्री से भी मुलाकात की जाए। सांसद गुरजीत औजला ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि सरकारी सेक्टर में किसी तरह की जवाबदेही नहीं है वहीं बहुत सी समस्याएंम सरकार के स्तर पर भी आती हैं जैसे पीडब्ल्यू डी और अन्य विभागों से एलओसी लेनी। इन कामों में बहुत देरी हो रही है जिससे भी पब्लिक सेक्टर प्राइवेट से कंपीट नहीं कर पा रहा। इसीलिए आज उन्होंने विस्तार से उनकी समस्याओं को जाना है और ज्लद ही हल किया जाएगा। इस सेक्टर को बचाने के लिए प्राइवेट सेक्टर से पहले सोचना होगा। अभी प्राइवेट कंपनियां 5जी चला रही हैं और 6जी के बारे में सोच रही है जबकि बीएसएनएल अभी भी 4जी पर चल रहा है ऐसे में इसके लिए भी सरकार से बात की जाएगी कि किस तरह से 5जी को लाया जाए और इस विभाग से फिर तरक्की की ओर ले जाया जाए।