अमृतसर। सांसद गुरजीत सिंह औजला आज अमृतसर के शहर और गांवो को लगते सभी फाटकों का दौरा करने पहुंचे। उनके साथ सेंट्रल रेलवे की टीम भी थी। इस फाटकों पर जरुरत के हिसाब से अंडरब्रिज या ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। जिसके लिए पहले फिज़िबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। सांसद गुरजीत सिंह औजला आज टीम के साथ पहले शिवाला फाटक, कोट खालसा, जोड़ा फाटक, पुतलीघर, छेहरटा फाटक सहित गांवों में जहांगीर फाटक और मजीठे के फाटकों सहित अन्य सभी फाटकों पर भी गए। जहां उन्होंने मौके पर खड़े होकर लोगों को आ रही मुश्किले भी सुनीं और उन्हें हल करने का वादा किया। सासंद औजला ने बताया कि शहर के फाटकों का आज दौरा किया गया। शहर के तकरीबन 16 फाटक हैं जहां उन्होंने टीम के साथ ग्राउंड रिएलिटी चेक की। इन फाटकों पर जगह के हिसाब से अंडर ब्रिज या फिर ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। पहले भी एक फिजिबिलिटी रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जा चुकी है लेकिन सरकार के पास पैसा नहीं है जिसके कारण यह प्रोजेक्ट तैयार नहीं हो पाया।अब वो खुद इसके लिए कोशिश करेंगे और केंद्र सरकार से बजट पास करवाएंगे। फिजिबिलिटी रिपोर्ट केंद्र के साथ साथ स्टेट को भी भेजी जाएगी। उसके बाद प्रोजेक्ट तैयार होगा और फिर बजट जो भी होगा वो पास होगा। उन्होंने बताया कि पठानकोट को जाने वाली लेन पर कंस्ट्रक्शन का काम कार्पोरेशन के जिम्मे हैं लेकिन कार्पोरेशन के पास फंड्स की कमी है जिसके कारण जैसे वो पहले रिगो ब्रिज के लिए केंद्र से फंड लेकर आए थे वैसे ही अब रेलवे क्रासिंग पर लोगों की सुविधा हेतु विकास के लिए फंड लेकर आएंगे और उनका लक्ष्य है कि इसी टेन्योर में बजट पास हो और ब्रिज बनाकर लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत दी जाए।