25 C
Amritsar
Saturday, August 2, 2025
spot_img

ईटली में लापता हुए हरमनदीप के परिवार से मिलने पहुंचे सांसद औजला

अमृतसर ,27 जुलाई (गगन) आज सांसद गुरजीत सिंह औजला आज सरहदी क्षेत्र अटारी के गाँव मुहावा के काबल सिंह से मुलाकात करने पहुंचे। काबल सिंह का सपुत्र हरमनदीप सिंह ईटली का निवासी है और पिछले चार दिन से लापता है। जिसके संबंध में सांसद गुरजीत सिंह औजला ने जहां परिवार को आश्वासन दिया वहीं बताया कि इस मामले में लगातार एंबेसी से बात चल रही है और वहां की पुलिस भी पूरी मदद कर रही है।सांसद गुरजीत सिंह औजला ने बताया कि हरमनदीप सिंह तकरीबन सात साल पहले इटली गया था और 22 जुलाई को ईटली के पोंटीना में डेयरी फार्म पर काम करने के बाद घर लौटते समय लापता हो गए थे।

उसके बाद से आज तक हरमनदीप का कुछ पता नहीं चल पाया है लेकिन उसे ढूंढने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है और वह उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द हरमनदीप सिंह अपने परिवार के साथ होगा।उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें हरमन के लापता होने की सूचना मिली तो उन्होंने रोम में इंडियन एंबेसी से राब्ता कायम किया और उन्हें इसकी जानकारी दी। जिसके बाद एंबेसी की तरफ से उन्हें जवाब भी आया है कि वहां की पुलिस के साथ वह संपर्क में हैं और वहां रहते इंडियन लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इसके अतिरिक्त हरमनदीप के पिता से इंडिया में भी बात की गई है और अन्य कांन्टेक्ट लिए गए हैं जल्दी ही हरमन के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

सांसद औजला ने बताया कि हरमनदीप का एक भाई फौज में है जिसकी शादी के लिए हरमनदीप ने दिसंबर माह में आना था लेकिन उससे पहले ही उसके लापता होने से परिवार में चिंता है जिसके कारण ढांडस बंधवाने के लिए वह यहां पहुंचे हैं। सांसद औजला ने कहा कि महावा गांव ऐसा गांव है जहां के 130 लोग फौज में या तो काम कर रहे हैं या फिर फौज से रिटायर हैं। ऐसे देशभक्ति से भरा हुए गांव है महावा जहां के हरमनदीप को ढूंढना ना केवल उनका फर्ज है बल्कि देश के वीरों के प्रति उनकी श्रद्धा भी है। सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि वह अरदास करते हैं कि हरमन जल्द से जल्द अपने घर लौट आए वहीं परिवार को भी इस घड़ी में हौंसला रखने के लिए कहते हैं।

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles