पंजाब (ACN): इस समय चारधाम की यात्रा चल रही है। भक्त भारी मात्रा में चारधाम के दर्शन करने जा रहे हैं। मगर इसी बीच पर्यटन विभाग ने यात्रा पर आने वाले लोगों को कुछ दिनों के लिए अपना प्लान रद्द करने की सलाह दी है।
इन दिनों तक न बनाए चारधाम यात्रा की योजना
मिली जानकारी के अनुसार, 4 जुलाई से 15 जुलाई तक कांवड़ा यात्रा चलेगी। ऐसे में इस दौरान हरिद्वार व ऋषिकेश में कांवड़ियों की काफी भीड़ रहती है। इसी के चलते पर्यटन विभाग ने चारधाम की यात्रा को इस समय स्थगित करने का अनुरोध किया है।
यात्रियों को जुलाई यात्रा में आती हैं कई परेशानियां
बता दें, वैसे तो जून के बाद चारधाम यात्रा में जाने वाले भक्तों की संख्या में काफी गिरावट आ जाती है। जहां पहले रोजाना 60 हजार के करीब भक्त आते थे। अब यह संख्या कम होकर 28 हजार तक पहुंच गई है। मगर जुलाई माह में होने वाली कांवड़ यात्रा के मेले दौरान इन यात्रियों को हरिद्वार व ऋषिकेश में भीड़ का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि कांवड़ियों की ये भीड़ चारधाम जाने वाले भक्तों को प्रभावित करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग ने यात्रियों को 4 से 15 जुलाई तक चारधाम की यात्रा पर न जाने की सलाह दी है।