एसीएन नेशनल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर एक स्मारक का डाक टिकट जारी करेगें। डाक टिकट भारत के प्रवासी के सुरक्षित और कानूनी प्रवासन के लिए समर्पित है। विदेश मंत्रालय ने “सुरक्षित जाएं प्रशिक्षित जाएं” – गो सेफ, गो ट्रेन्ड अभियान शुरू किया था। इस अभियान का लक्ष्य विदेशी रोजगार के लिए यात्रा करते समय सुरक्षित और कानूनी चैनलों का उपयोग करने के महत्व के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना है।
यह अच्छी तरह से सूचित प्रवासियों को निर्बाध रूप से एकीकृत करने और विदेश में सुरक्षित और उत्पादक रहने में सक्षम करेगा। विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रवासी कामगारों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए ईसीआर (इमिग्रेशन क्लीयरेंस रिक्वायर्ड) प्रवासियों को ई-माइग्रेट पोर्टल के जरिए ही विदेश में रोजगार के लिए जाने की सलाह दी जाती है।
ई माइग्रेट की परिकल्पना प्रवासी कामगारों द्वारा सामना किए जाने वाले मुद्दों को ऑनलाइन करने और विदेशी नियोक्ताओं सहित सभी हितधारकों को एक सामान्य मंच पर लाने के लिए की गई थी।