पंजाब (ACN): बीते कुछ दिनों से तेज बारिश के चलते राज्यभर में बाढ़ जैसे हालात हो गए। इसके कारण लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। वहीं इसी बीच एक और बड़ी व परेशानी की बात सामने आ रही है।
टूटा नेशनल हाइवे
मिली जानकारी के अनुसार, संगरुर-दिल्ली हाइवे 52 टूट गया है। मगर राहत की बात यह है कि इसे पानी के तेज बहाव के कारण पिछले 2 दिनों से बंद कर रखा था। ऐसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान होने से बचाव हो गया है।
नियंत्रण में पंजाब की स्थिति
वहीं पंजाब में आई बाढ़ के कारण पंजाबवासियों को कई परेशानियों को झेलना पड़ा। इस दौरान कई संख्या में गांव की पानी में डूब गए। इतना ही नहीं कई बड़े शहरों के कई इलाकों में भी पानी भर आया था। इस दौरान लोगों का काफी नुकसान हुआ।
वहीं अभी भी कई जगहों पर बाढ़ आने का खतरा बताया जा रहा है। मगर गनीमत की बात है कि पंजाब सरकार बाढ़ से निपटने की हर संभव कोशिश कर रही है। ऐसे में अभी तो पंजाब की स्थिति कंट्रोल में आती हुई नजर आ रही है। बाकी आने वाला समय ही बताएगी।