16 C
Amritsar
Saturday, November 23, 2024
spot_img

घर की छत के उपर न रखे कभी गमले

अमृतसर सिटी न्यूज
कई अध्यनों में बताया गया है व कई ज्योतिष भी बताते हैं की घरों की छत पर लोग अकसर गमले व ग्रीनरी लगा लेते हैं । ज्योतिष रजनीष ने बताया कि उनकी गणना के मुताबिक घरों के उपर गमले व किसी तरह का बाग बगीचा नहीं बनाना चाहिए आजकल के समय में लोगों का घरों के उपर गमले रखना आदि सौंर्दियकरण करना शौंक बन गया है लेकिन ज्योतिषी के मुताबिक छत पर गमले रखने से कई नकारात्मक उर्जा पैदा होती है व लोगों के कार्य में रूकावटें पैदा होती है।

घर में कांटे दार पौधा नहीं होना चाहिए
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, मुख्य द्वार से ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है। ऐसे में ध्यान रखें कि कभी भी अपने घर के मेन गेट के सामने कांटेदार पौधे न लगाएं। अन्यथा घर में नकारात्मक ऊर्जा आती और सुख-समृद्धि पर गलत प्रभाव पड़ता है।

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles