16 C
Amritsar
Saturday, November 23, 2024
spot_img

NIA ने आतंकवादी और गैंगस्टरों पर शिकंजा कसते हुए किया यह बड़ा ऐलान

पंजाब (ACN): गैंगस्टरों व आतंकवादियों को पकड़ने के लिए एनआईए ने एक बड़ी पहल की है। उन्होंने इनपर शिकंसा करते हुए पंजाब और हरियाणा के करीब 8 गैंंगस्टरों को पकड़ने के लिए लाखों रुपए का इनाम घोषित किया है।

इतने लाखों का नाम किया घोषित

बता दें, NIA ने आतंकवादी अर्श डल्ला और लक्की पटियाल को पकड़ने के लिए 5-5 लाख इनाम के तौर पर देने का ऐलान किया है। इसी के साथ गैंगस्टर सुक्खा दुनेके समेत 6 अन्य गैंगस्टरों पर 1-1 लाख का इनाम रखा है। वहीं गुरुग्राम निवासी दिनेश शर्मा उर्फ गांधी, नीरज उर्फ पंडित, नाहरपुर रूपा निवासी संदीप उर्फ बंदर, करनाल जिले के असंध निवासी दलेर सिंह उर्फ कोटिया को पकड़ने वाले को 1-1 नाम देने का ऐलान किया है। इसी के साथ लुधियाना के गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा दल्ला, मोगा निवासी सुखदूर सिंह उर्फ सुखा दुनेके पर 1-1 लाख का इनाम रखा है।

ईमेल और नंबर पर सूचना देने की कि अपील

एनआईए ने लोगों से अपील की है कि इनके कहीं भी देखे जाने पर जल्दी से सूचित किया जाए। उन्होंंने इसकी सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पता गुप्त रखने की बात की है। इसी के साथ सूचना उनकी ईमेल info.nia@gov.in पर देने की अपील की है। इसी के साथ उन्होंने एक नंबर 01124368800 भी दिया है।

कई सालों से आतंकवादियों व गैंगस्टरों को पकड़ने की कोशिश

बता दें, NIA की टीम बीते कई सालों से इन आतंकवादियों व गैंगस्टरों को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, यूपी समेत अन्य राज्यों पर छापेमारी की है।

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles