पंजाब (ACN): राज्यभर में बारिश का कहर होने से कई गांवों में बाढ़ का सामना करना पड़ा। वहीं पंजाब के कई गांवों में पानी भर आने से इसे खाली करने की नौबत आ गई है। वहीं अब पंजाब के मानसा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
मानसा में बाढ़ का खतरा
मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के मानसा जिले में बाढ़ आने खतरा नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि जिले के नजदीक चांदपुरा बांध में दरार सी आ गई है। बता दें, घग्गर में पानी के तेज बहाव के चलते दरार आने की नौबत आ गई है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आज शाम तक कई गांवों में बाढ़ की नौबत आ सकती है।
आप पार्टी के एम.एल.ए. ने लगाएं आरोप
वहीं बाढ़ आने की बात पर आप पार्टी के एम.एल.ए. गुरप्रीत बनावली ने हरियाणा को इसका जिम्मेदार माना है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि नजदीक के गांवों के लोग भी इस टूटे बांध को लेकर चिंता में हैं। दरअसल, इस वजह से लोगों के घरों व खेतों में पानी आने की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।