अमृतसर सिटी न्यूज
अमृतसर के वेरका स्थित गत दिवस रात्रि रामलीला के मंच के दौरान एख शराबी गाने पर अश्लील डांस होने लग पड़ा जिसको लेकर धार्मिक संगठनों ने विरोध किया। उक्त सारे मामले की शिकायक पुलिस को दी जिससे थाना वेरका में जगविंदर भोला,सुनील अत्तरी,बल्लू अत्तरी,शीला ,रिपूल व दो अज्ञात विभिन्न धारों के तहत केस दर्ज किया है।
इस संबंध में शिव सेना के सुधीर सुरी ने विरोध किया कि उक्त सारा जो वाक्या हुआ है वो विल्कुल गलत है उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक मंच पर गंदा काम नहीं होने दिया जाएगा। रामलीलाओं पर गलत तरह के गाने नहीं चलने नही दिये जाएगें।