अमृतसर सिटी न्यूज
किसान अंदोलन के बाद जिस तरह से पंजाब में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी है उस जख्म को पूरा करने के लिए केन्द्र भाजपा पंजाब में अब पैर जमाने के लिए ऐढी चोटी का जोर लगा रही है। अगर बात करें विधानसभा चुनावों की तो आम आदमी पार्टी ने जिस तरह पंजाब में बहुमत हासिल कर जीत हासिल की व कांग्रेस, भाजपा, आकाली दल को पटखनी दी व बड़े बड़े दिग्गजों को शिकस्त दी व उनका राजनैतिक कैरियर खत्म कर दिया।
अब भाजपा नेताओं पर आरोप लग रहे हैं कि आप के विधायकों की फरीदोफोख्त की जा रही है।दूसरी ओर पंजाब में भाजपा अपनी गोटियां फिट करने लग पड़ी है। पिछले समय में पंजाब के कदवार नेता पुर्वमुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह एवं कांग्रेस के पुर्व पंजाबअध्यक्ष सुनील जाखड़ सहित कई केबिनेट मंत्री एवं विधायक भाजपा में शामिल हो चुके हैं। अब इन चैहरों पर अब दांव खेलने की तैयारी में है व 2024 चुनावों में जगह बनाने के तैयारी शुरू कर रही है। जिससे आगामी समय में किस तरह की रणनीति होती है यह भविष्य तय करेगा।
संगरूर उप चुनाव में में उभरा भाजपा का वोटर
संगरूर सांसद चुनाव में यहां आप को विधानसभा चुनावों के बाद करारी हार मिली वहीं भाजपा का का भी वोटर उभर कर बाहर आ गया है। संगरूर चुनावों में भाजपा के वोटर की रेशो बढ़ गई है। वहीं अब भाजपा बड़े दांव खेलने की तैयारी में है व अपने हर शहर में कदवार नेता खड़ने के कवायद शरू कर दी है।