अगर आपके पास पैन कार्ड है तो आपके लिए एक जरुरी सूचना है। अगर 31 मार्च से पहले आपने पैन कार्ड से जुड़ा ये काम नहीं किया तो आपको अपना पैन कार्ड फेकना पड़ सकता है। आइये जानते है आपको, अपना पैन कार्ड बचाने के लिए क्या करना होगा।
पैन (PAN Card)
पैन कार्ड को लेकर यह जरुरी काम यह है की अब आपको अपने पैन कार्ड को आधारकार्ड से लिंक कराना पड़ेगा। अगर आपका पैन आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो 31 मार्च से पहले-पहले करा लीजिये। इस संबंध में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का कहना है कि 31 मार्च, 2023 तक अगर पैन को आधार से लिंक नहीं कराया गया तो पैन किसी काम का नहीं रहेगा।
बता दे कि विभाग द्वारा यह निर्देश लगातार दिए जा रहे है, कि आज ही पैन को आधार से लिंक कीजिये। अगर अभी यह काम नहीं किया तो 31 मार्च के बाद ये पैन, एक अप्रैल 2023 से इनऑपरेटिव हो जाएंगे। इसके साथ डिपार्टमेंट ने यह भी कहा कि पैन को आधार से लिंक नहीं करने वाले, पैन कार्डधारकों को इनकम टैक्स कानून के अंतर्गत कुछ नतीजे भुगतने पड़ेंगे। इस लिए आपको कोई नुकसान ना उठाना पड़े उससे पहले ये काम कर लीजिये।
पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं हुआ तो क्या होगा
अगर समय रहते पैन आधार से लिंक नहीं हुआ तो आपको कई मुसीबतो का सामना करना पड़ सकता है। जैसे की आईटी रिटर्न नहीं भर सकेंगे, और पेंडिंग रिटर्न प्रोसेस नहीं होगा। इसके आलावा हाई रेट पर टैक्स कटेगा, जिससे आपको बड़ा नुकसान होगा। इन सबके साथ-साथ फाइनेंशियल पोर्टल की सुविधाओं का लाभ भी नहीं उठा सकेंगे। इस तरह से आप समझ सकते है की आपको कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।