अमृतसर: 1 फरवरी (गगनदीप )माननीय विदेश राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी के द्वारा पासपोर्ट कार्यालय, अमृतसर को विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में 24 जनवरी 2023 को आयोजित समारोह में हिंदी माध्यम से आम नागरिकों को पासपोर्ट संबंधित सेवा प्रदान करने के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्यालय का पुरस्कार दिया गया । इस विषय में आगे जानकारी देते हुए श्री एन.के.शील, पासपोर्ट अधिकारी ने अत्यंत हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है एवं इससे सभी कार्मिकों के मनोबल को बढ़ावा मिलेगा । यह पुरस्कार पासपोर्ट कार्यालय, अमृतसर के कार्मिकों की मेहनत, लगन व लोक सेवा के लिए समर्पण को दर्शाता है ।
श्री एन.के शील ने इस सम्मान का सारा श्रेय अपने कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों को दिया एवं इसके साथ जुड़े सभी व्यक्तियों को बधाई देते हुए उनके पूर्ण सहयोग के लिए धन्यवाद कहा । उन्होंने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने के अवसर पर गुरुजी की असीम कृपा के प्रति आभार व्यक्त किया एवं विदेश मंत्रालय को इस सम्मान के लिए तहे दिल से धन्यवाद कहा ।
अपनी खुशी प्रकट करते हुए उन्होंने दोहराया कि यह पुरस्कार उनके स्टाफ सदस्यों को लोक सेवा के प्रति और दृद्ता एवं निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा एवं लोक कल्याण ही उनके व उनके कार्मिकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह जनता को एक सुविधाजनक, पारदर्शी, कुशल और प्रभावी तरीके से सेवा प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं । कोरोना काल के बाद से पासपोर्ट और उससे संबंधित सेवाओं की लगातार बढ़ती मांग को संतोषजनक ढंग से पूरा करने लिए,अन्य सुविधाओं में सुधार करने के लिए, एवं पासपोर्ट बनाने के अनुभव को और समृद्ध करने लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र को एक बड़े स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा । यह जानकारी देते हुए श्री शील ने अपने कर्मचारियों से आग्रह किया कि वह निष्ठा व संपर्ण से अपना कार्य करते रहें एवं उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनके सहयोगियों में देश व नागरिकों की सेवा में इतिहास रचने की क्षमता है ।