29.7 C
Amritsar
Monday, August 4, 2025
spot_img

गुरुनगरी की ट्रैफिक तथा लॉ एंड आर्डर की समस्या को लेकर हरविंदर सिंह संधू ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात

गुरुनगरी की ट्रैफिक तथा लॉ एंड आर्डर की समस्या को लेकर हरविंदर सिंह संधू ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात

अमृतसर: 2 जनवरी (अर्जुन ) भाजपा अमृतसर शहरी के जिला अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने आज गुरुनगरी अमृतसर की समस्याओं को लेकर पुलिस कमिश्नर सरदार जसकरण सिंह जी से मुलाकात की तथा उन्हें विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर हरविंदर सिंह संधू के साथ हरभूपिंदर सिंह नंदा आईऐएस पूर्व डिविजनल कमिश्नर जालन्धर भी उपस्थित थे।
हरविंदर सिंह संधू ने पुलिस कमिश्नर को जानकारी देते हुए बताया कि दिन-ब-दिन बढ़ती गाड़ियों की संख्या के चलते अमृतसर की सड़कें छोटी होती जा रही हैं और ट्रेफिक की समस्या के चलते जगह-जगह जाम लगा रहता है। जिससे आम जनता को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार एम्बुलेंस को भी इस ट्रेफिक स्मस्म्य का सामना करना पड़ता है। उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए पुलिस कमिश्नर को जल्द से जल्द कार्यवाई करने की अपील की।
हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि गुरुनगरी में लॉ एंड ऑर्डर की बदतर हालत है। आए दिन गुरुनगरी में शरारती तत्वों द्वारा अराजकता फ़ैलाने के मकसद से किसी ना किसी घटना को अंजाम दिया जाता है व गुंडागर्दी का नंगा नाच किया जाता है। जिससे शहरवासियों में डर का माहौल पैदा होता है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से शहर में लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था सुचारू करके जनता की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की अपील की, ताकि लोगों में व्याप्त डर को खत्म किया जा सके।
उधर पुलिस कमिश्नर सरदार जसकरण सिंह जी ने हरविंदर सिंह संधू को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी और इस पर गंभीरता से विचार किए जा रहा है।

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles