जालंधर (ACN): इस समय पंजाब के जालंधर शहर के थाने से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां के मकसूदां थाने के बाहर एक पुलिस कर्मी द्वारा कार को टक्कर मारने की बात सामने आई है।
थाने के बाहर हुआ हंगामा
मिली जानकारी के अनुसार, मकसूदां थाने के बाहर पुलिस कर्मी (ए.एस.आई) अपनी जीप को यू टर्न मार रहा था। इतने में ही वहां से गुजर रही इनोवा गाड़ी को टक्कर लग गई। इस हादसे में दोनों गाड़ियां बुरी तरह से प्रभावित हुई।
गाड़ी चालक ने पुलिस कर्मी पर लगाया आरोप
वहीं इसके बाद इनोवा गाड़ी के मालिक ने आरोप लगाते कहा कि कार को टक्कर मारने के बाद पुलिस कर्मी उन्हें थाने में ले गया। वहां पर उसने कार चालक के साथ मारपीट। पीड़ित का कहना है कि सारी गलती ए.एस.आई. की थी। फिर भी उसने कार चालक को मारा। ऐसे में थाने के बाहर देर रात तक हंगामा होता रहा।
इंसाफ की मांग कर रहे पीड़ित पक्ष
बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष के लोग थाने के बाहर खड़े होकर इंसाफ की मांग कर रहे थे। मगर उन्हें थाने के अंदर आने नहीं दिया।