15 C
Amritsar
Thursday, November 21, 2024
spot_img

Post Office की ऐसी स्कीम जिसमें निवेश करने से होगी भारी बचत

Post Office की ऐसी कई योजनाएं  जिसका लोग लाभ ले रहे हैं व कई लोगों को उन योजनाओं का पता तक नहीं है। पोस्ट आफिस की निवेश को सही ओर सुरक्षित माना जाता है व लोगों की पहली पसंद भी माना गया है। पोस्ट आफिस की पी.पी.एफ स्कीम बहुत फायदेमंद है हालांकि यह स्कीम बैंकों पर भी है लेकिन ज्यादातर लोग पोस्ट आफिस में इसका निवेश कर रहे हैं। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पोस्ट ऑफिस की ऐसी स्कीम है, जो लंबी अवधि के बड़ा फायदा देती है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर 7.1 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है. एक वर्ष में कम से कम 500 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं. इस योजना में निवेश एक साथ या इंस्टॉलमेंट में किया जा सकता है. इस स्कीम में 10 या 11 सालो में आपका पैसा डबल हो जायेगा।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर 7.1 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है. एक वर्ष में कम से कम 500 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं. इस योजना में निवेश एक साथ या इंस्टॉलमेंट में किया जा सकता है. इस स्कीम में 10 या 11 सालो में आपका पैसा डबल हो जायेगा।

स्कीम की मेच्योरिटी 15 साल है। PPF में सालाना ब्याज भी FD या RD की तुलना में ज्यादा है. इसमें थोड़ा-थोड़ा हर महीने निवेश कर आप भविष्य के लिए बड़ा फंड जमा कर सकते हैं. इसमें मिलने वाला ब्याज और मेच्योरिटी इनकम भी टैक्स फ्री है। आइए जानते है हर महीने कितने निवेश पर कितना है मुनाफा।

निवेश 1000 रुपए/महीना

  • हर महीने जमा: 1,000 रुपए
  • साल में कुल जमा: 12,000 रुपए
  • ब्याज दर: 7.1 फीसदी
  • 15 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: करीब 3.2 लाख रुपए
  • कुल निवेश: 1.8 लाख रुपए
  • ब्याज का फायदा: करीब 1.4 लाख रुपए

निवेश 5,000 रुपए/महीना

  • हर महीने जमा: 5,000 रुपए
  • साल में कुल जमा: 60,000 रुपए
  • ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना
  • 15 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: करीब 16.08 लाख रुपए
  • कुल निवेश: 9 लाख रुपए
  • ब्याज का फायदा: करीब 7.08 लाख रुपए

निवेश 10,000 रुपए/महीना

  • हर महीने जमा: 15,000 रुपए
  • साल में कुल जमा: 1,20,000 रुपए
  • ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना
  • 15 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: करीब 32.16 लाख रुपए
  • कुल निवेश: 18 लाख रुपए
  • ब्याज का फायदा: करीब 14.16 लाख रुपए

PPF के लाभ

  • 10 साल से कम उम्र के बच्चे के नाम पर भी Post office PPF अकाउंट शुरू कर सकते हैं. उसके बालिग होने तक पैरेंट्स अकाउंट की देखरेख करेंगे.
  • स्कीम की मेच्योरिटी 15 साल है, लेकिन इसे मेच्योरिटी के बाद भी 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.
  • सब्सक्राइबर्स PPF अकाउंट पर सस्ती ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं. लोन बेनेफिट को अकाउंट खोलने से तीसरे और छठें साल में लोन का फायदा ले सकते हैं.

टैक्स में भी फायदा

पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट पर आईटी एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स बेनेफिट मिलता है. इस स्कीम में निवेश की गई राशि पर 1.5 लाख रुपए तक का डिडक्शन लिया जा सकता है. PPF में कमाई गई ब्याज और मेच्योरिटी की राशि दोनों पर टैक्स छूट मिलती है।

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles