30.9 C
Amritsar
Monday, August 4, 2025
spot_img

Punjab Drugs Free युद्ध नशों विरूद्ध मुहिम में पंजाब पुलिस ने अब तक 8 हजार नशा तस्कर गिरफ्तार किए – कैबिनेट मंत्री मुंडियां

नशा तस्करों के लिए खौफ बनकर खड़ गये हैं गांवों के लोग – ईटीओ

 

श्री वाल्मीकि तीर्थ से किया नशा मुक्ति मुहिम का आगाज़

 

अमृतसर, 4 मई ( गगन)  मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा युद्ध नशे के खिलाफ मुहिम के तहत गांव स्तर की डिफेंस कमेटियों के सदस्यों के साथ रूबरू होते हुए कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने पंजाब पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई की सराहना करते हुए बताया कि पंजाब पुलिस ने 1 मार्च 2025 से लेकर अब तक 8 के करीब एफआईआर दर्ज की हैं।

 

उन्होंने कहा कि यह आपके लोगों का साथ ही है कि पुलिस को नशे की बरामदगी में इतनी सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने नशे की सप्लाई का काट दी है और अब जरूरत है कि नशे की मांग को कम किया जाएइसलिए उन व्यक्तियों का इलाज कराना बहुत जरूरी है जो नशा करते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने हर जिले में नशा मुक्ति केंद्र खोले हैं और अमृतसर में 700 बेड की क्षमता वाला बड़ा नशा मुक्ति केंद्र हैतो आप सभी अपने आसपास या गली मोहल्ले में जो भी व्यक्ति नशा करता है उसे इस रोग का रोगी मानते हुए इलाज के लिए लेकर आएं। हम उसका मुफ्त इलाज करके उसे स्वालंबी बनाएंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मुहिम के दौरान बड़ी मात्रा में नशे की बरामदगी की हैजिसमें साढ़े तीन किलो के करीब हेरोइन, 10 हजार किलो के करीब पोस्त, 160 किलो अफीमगांजाचरसनशे की दवाएं और अन्य सामान शामिल है। मुंडियां ने कहा कि नशा आपके साथ से बिना खत्म नहीं हो सकताइसलिए आप सभी प्रशासनपुलिस और सरकार का इस मुहिम में साथ दें ताकि हम पंजाब को नशा मुक्त बना सकें।

 

इस मौके पर संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने सरहदी इलाके के लोगों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि अब आपका खौफ नशा तस्करों को सताने लगा है। जिस तरह आपने पुलिस के साथ मिलकर नशा तस्करों के खिलाफ खड़े हुए हैंउससे यह स्पष्ट हो जाता है कि अब नशा तस्करी की खेल बहुत दिनों तक नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने नशा तस्करों द्वारा अवैध पैसों से बनाई गई संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए 31 मई तक का समय दिया है और यदि आपका साथ इसी तरह मिलता रहातो वह दिन दूर नहीं जब पंजाब नशे की इस बुराई से निजात पा लेगा।

 

इस मौके पर संबोधित करते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने अमृतसर पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ अब तक की गई कार्रवाई को लोगों के साथ साझा करते हुए कहा कि आप जो भी सूचना देंगेवह गोपनीय रखते हुए हम ऐसी कार्रवाई करेंगे कि नशा तस्कर आगे से इस काम को छोड़ देगा। डिप्टी कमिश्नर अमृतसर श्रीमती साक्षी सहानी ने जिले को नशा मुक्त करने के लिए विलेज लेवल डिफेंस कमेटी के सदस्योंकाउंसलरों और पंचायती सदस्यों का साथ मांगते हुए लोगों को नशे के रोगियों का इलाज कराने के लिए आगे आने की अपील की। इस मौके पर जिला पुलिस प्रमुख मनिंदर सिंह ने कहा कि सरहदी पट्टी से होती नशे की तस्करी की रीड़ ही हड्डी हम आपके साथ मिलकर तोड़ चुके हैं और अब हमारी जरूरत है कि हम नशे के रोगियों का इलाज कराएं। इसके अलावा यदि कोई अभी भी नशे की तस्करी करता हैतो उसकी सूचना हमें देंहम उसे अंजाम तक पहुंचाएंगे।

 

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मुंडियांस. हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने समागम में आए हुए लोगों को स्वागत भी किया और लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करने के लिए आजाद भगत सिंह विरासत मंच द्वारा एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी दी गई। इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा आए हुए मेहमानों को यादगारी चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

 

इस मौके पर अन्यों के अलावा मेयर जतेंद्र सिंह मोती भाटियाविधायक डॉक्टर इंदरबीर सिंह निज्जरश्रीमती जीवनजोत कौरडॉक्टर अजय गुप्ताडॉक्टर जसबीर सिंह संधूश्री दलबीर सिंह टोंगनशा मुक्ति मोर्चा के माझा कोऑर्डिनेटर श्रीमती सोनिया मानश्री दीक्षित धवनकुलदीप सिंह मत्तेवालडीआईजी श्री सतिंदर सिंहचेयरमैन बलविंदर सिंह मिआदियांचेयरमैन कर्मजीत सिंह रिंटूचेयरमैन स. जसप्रीत सिंहजुगिंदर पाल सिंह जग्गा मजीठासरदार इकबाल सिंहश्री नरेश पाठक और अन्य शख्सियतें हाजिर थीं।

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles