16 C
Amritsar
Saturday, November 23, 2024
spot_img

 पंजाब नाटशाला का 25वां स्थापना दिवस सिल्वर जुबली के रूप में 17 से 27 मार्च तक 

नाटशाला के 25वें स्थापना दिवस को सर्मपित फेस्टीवल के मौके पंजाब भर से थिएटर ग्रुप लेगें हिस्सा…बराड़
अमृतसर सिटी न्यूज
1998 में स्थापित पंजाब नाटशाला का 25वां स्थापना दिवस सिल्वर जुबली के रूप में 17 से 27 मार्च तक मनाया जा रहा है। बुधावर की शाम को जानकारी देते हुए पंजाब नाटशाला संस्था के संस्थापक शिरोमणि नाटककार जतिंदर बराड़ ने कहा कि नाटशाला में सिलवर जुबली समारोह के साथ-साथ मनाए जाने वाले वलर्ड थिएटर डे के दौरान पंजाब भर से थिएटर ग्रृप हिस्सा लेने आ रहे है। फेस्टीवल के पहले दिन जालंधर से युवा थिएटर की और से नाटक ओवरकोट,अबोहर से स्पर्श थिएटर ग्रृप नाटक चुलबुला चेकोहव,पटियाला से  सार्थक रंगमंच एंव सोशल वेलफेयर सोसायटी की और से नाटक कनेडा दा लड्डु,अमृतसर से दस्तक थिएटर नाटक भुख अग है, आवाज रंगमंच टोली नाटक खड्ड, अल्फाज थिएटर नाटक तीसरी जंग,रंगकर्मी मंच नाटक विचली औरत, यंग मलंग थिएटर वेलफेयर सोसाइटी नाटक टोटल स्यापा, मंच रंगमंच अमृतसर की और से नाटक अंधकार,अनामिका ग्रृप की और से नाटक
सौकंण पेश किया जाएगा। तथा फेस्टीवल के अंतिम दिन नाटशाला होम प्रोडेक्शन की और से जतिंदर बराड़ लिखित  नाटक सब्जबाग का मंचन किया जाएगा। बराड़ ने  कहा कि अमृतसर के सूझवान दर्शकों के चलते ही पंजाब नाटशाला आज इस उंचार्इ को छू रहा और वह उम्मीद करते है कि दर्शक नाटशाला में मनाए जाने वाले सिलवरी जुबली समारोह मेे शामिल होकर नाटशाला का मान सम्मान बढाएगें।
फोटो कैप्शन,…पंजाब नाटशाला के मंच का फाइल फोटो।
पंजाब नाटशाला का बाहरी दृश्य।

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles