16 C
Amritsar
Friday, November 22, 2024
spot_img

पंजाब नाटशाला में नाटक टोटल स्यापा का हास्य-व्यांग अंदाज में हुआ मंचन

  नाट्क की कहानी कला जगत से जुडे़ तीन लोगों सिंगर , एक्टर और राइटर  इर्दगिर्द है घुमती…. 
अमृतसर (गगनदीप )
 पंजाब नाटशाला के सिल्वर जुबली थिएटर फेस्टिवल में वीरवार की शाम को यंग मलंग थिएटर की ओर से पंजाबी नाट्क टोटल स्यापा का हास्य-व्यांग अंदाज में मंचन किया गया।  नाट्क की कहानी कला जगत से जुडे़ तीन लोगों सिंगर , एक्टर और एक राइटर के इर्दगिर्द घुमती है। तीनों ही एक लड़की से प्रेम करते है और उसे पाना चाहते है। वैसे तो आम जिंदगी में इस तरह की  स्थिति आने पर लोग एक दूसरे के जानी दुश्मन बन जाते है लेकिन ऐसा नही होता। लड़की को हासिल करने के लिए तीनों लोग सारे तिकड़म करते है लेकिन जहां एक दूसरे की मद्दद की बात आती है। सच्चे दोस्त बनकर उसकी मद्दद करते है। साजन कूपर का कहना है कि उन्होनें इस नाट्क के जरिए इस पावन विद्धा से जु़डे़ लोगों को इसकी गरिमा बचाए रखने की अपील की है।
नाटक में करण कालिया,भजनदीप सिंह,करणबीर ,साजन कपूर,विवहान,विशाल रामपाल, दरोही सिंह,राकेश,गुरमीत कौर, साहिबप्रीत, अतुल,मंदीप कौर, अभिषेक भारद्धाज,अर्श भिंडर,अंकिता शर्मा, गौरव सेठ, अशमन कुमार, विशाल शर्मा ने बाखूब भूमिका निभार्इ। नाटक के अंत में संस्था की ओर से मंच पर पेशकारी देने वाले सभी कलाकारों को जतिंदर बराड़ ने सर्टफिकेट भेंट कर सम्मानित किया।
फोटो कैप्शन…पंजाब नाटशाला में नाट्क टोटल स्यापा का मंचन करते हुए कलाकार।

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles