अमृतसर 26 सितम्बर (acn)
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 1 हजार लोगों को परंपरागत कामों की ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाएगा पीएसडीएम, ट्रेनिंग के दौरन डेली 500 स्टाइपेंड भी मिलेगा
फैमिली से एक मेंबर योजना का उठा सकेंगे लाभ, ट्रेनिंग में 15000 रुपए तक का टूल किट फ्री में मिलेगा
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 1 हजार लोगों को परंपरागत कामों की ट्रेनिंग देकर आत्म निर्भर बनाने के लिए पंजाब स्किल डवलपमेंट डिपार्टमेंट (पीएसडीएम) ने आईडिएंटीफाई करना शुरू कर दिया है। योजना में खास बात यह है कि बेसिक ट्रेनिंग 5 तो एडवांस 15 दिन की दी जाएगी। ट्रेनिंग के लिए क्लास आने वाले लोगों को डेली 500 रुपए और 15000 रुपए तक का टूल किट फ्री में सरकार उपलब्ध कराएगी। पीएसडीएम के जिला इंचार्ज राजेश कुमार व थिमैटिक मैनेजर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 18 तरह के ट्रेडिश्नल कारोबार करने को लेकर ट्रेनिंग देकर ट्रेंड किया जाएगा। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद बिजनेस शुरू करने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 1 लाख तक का लोन 5 फीसदी ब्याज के साथ ले सकेंगे। डेढ़ साल में लोन अदा कर देने पर वापस 2 लाख तक लोन बैंक से ले सकेगा। महिला-पुरुष कोई भी योजना का लाभ उठा सकते हैं। न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित है जबकि अधिकतम कोई सीमा नहीं है। फैमिली से एक मेंबर ही योजना का लाभ उठा पाएगा। बिजनेस शुरू करने के बाद ऑनलाइन पेंमेंट पर 1 रुपए मिलेगा और महीने तक अधिकतम 100 रुपए अतिरिक्त इनकम का लाभ उठा सकेगा। यह प्रोजेक्ट 5 साल का होगा। इच्छुक लोग पीएम विश्वकर्मा पोटल पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मिनी सचिवालय स्थित जिला रोजगार ब्यूरो कार्यालय के पीएसडीएम दफ्तर में संपर्क कर सकते हैं।
इस तरह के कारोबार की दी जाएगी ट्रेनिंग।
कारपेंटर, बोट मेकर, लोहार, सोनार, टोकरी बनाना, ट्वॉय मेकर, बाल काटना, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाना व अन्य शामिल हैं।