एसीएन
इस बार पंजाब में सर्दी ने पिछले कई वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है। हाइवे पर घंनी धुंध के कारण वाहर फॉग लाइटें जलाकर धीमीं गति से चल रहे है कई हाइवों पर सड़क हादसे होने से लोग घायल भी। घनी धुंध होने के कारण फलाइटों एवं रेलगाड़ियों को अपनं गंत्वय पर पहुंचने के लिए काफी देरी हुई।
हिमाचल एवं जम्मू कश्मीर में बर्फबारी होने के कारण साथ में सटे पंजाब के कई क्षेत्रों में सर्दी से बुरा हाल हो रहा है। माैसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिन पंजाब के कई क्षेत्रों में बारिश पड़ने का अनुमान है।