नेशनल डेस्क (ACN): भारतीय रेल में हर वर्ग के लोग सफर करते हैं। ऐसे में रेलवे भी अपने यात्रियों को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा से जुड़ा काम करती रहती है। वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को सफलता मिलने के बाद भारतीय रेलवे ने अब अपने गरीब यात्रियों के लिए ‘वंदे भारत साधारण’ बनाने का फैसला किया है।
2024 तक चल पड़ेगी ट्रेन
मिली जानकारी के अनुसार, चेन्नई स्थित इंटैग्रल कोच फैक्टरी में वंदे भारत के इस संस्करण पर काम शुरू कर दिया गया है। ऐसे में अगले साल यह ट्रेन यात्रियों के लिए चल पड़ेगी। बता दें, यह रेलगाड़ी गैर-वातानुकूलित श्रेणी की होने वाली है। इस रेलगाड़ी में कुर्सियां लगी होगी। इसके बाद शयनयान वाली ट्रेन भी बनाई जाएगी। ऐसे में इसका किराया भी कम ही रखा जाएगा।
रेल मंत्रालय ने दी इस बात की स्वीकृति
रेलवे का कहना है कि पुराने डिब्बे जोड़कर बनने वाले रैक वाली गाड़ियों की बजाय ट्रैनसैट को लाया जाएगा। इसी के साथ शयनयान वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को तैयार करने के लिए टिटलागढ़ सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड एवं भारत हैवी इलैक्ट्रिक्ल्स लिमिटेड काम कर रही है।
जानकारी के लिए बता दें, इसका शुरुआती डिजाइन तैयार होकर रेल मंत्रालय में स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन के स्लीपर कोच का डिजाइन वर्तमान की रेलगाड़ियों के डिजाइन से अलग होगा। इसमें यात्रियों को आरामदायक सीटों के साथ अन्य भी कई सुविधाओं का लाभ मिलेगा।