27.5 C
Amritsar
Saturday, August 2, 2025
spot_img

पिमसिप परियोजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की अतिरिक्त आयुक्त द्वारा समीक्षा।

अमृतसर, 3 जुलाई(ACN):- आज दिनांक 3 जुलाई 2025 को नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के दिशा-निर्देशों के अनुसार,पंजाब म्युनिसिपल सर्विसेज़ इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट (PIMSIP) की समीक्षा के लिए अतिरिक्त आयुक्त सुरिंदर सिंह द्वारा एक बैठक की गई। यह परियोजना विश्व बैंक और एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) के सहयोग से नगर निगम अमृतसर द्वारा चलाई जा रही है। इस परियोजना के अंतर्गत अमृतसर बल्क वाटर सप्लाई स्कीम पर कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत भविष्य में अपर बारी दोआब नहर का पानी साफ करके घर-घर पहुँचाया जाएगा। बैठक के दौरान अतिरिक्त आयुक्त को इस परियोजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट दी गई। इस बैठक में प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह सैनी, एस.ई. प्रोजेक्ट जतिन वासुदेव, नरिंदर पाल सिंह, सीनियर कंस्ट्रक्शन मैनेजर अश्वनी शर्मा, शिव कुमार सोनी, रंजीत सिंह, एस.डी.ओ जतिंदर वासल, सी.एफ.ओ विश्वजीत, मनमीत सिंह, मोनिका और एलएंडटी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अतिरिक्त आयुक्त सुरिंदर सिंह ने बताया कि पंजाब म्युनिसिपल सर्विसेज़ इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत सभी विकास कार्य तेज़ी से पूरे किए जा रहे हैं। इसके अलावा एलएंडटी कंपनी को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह कार्य को समय पर पूरा करने के लिए मज़दूरों की संख्या बढ़ाए और आवश्यक संसाधनों में वृद्धि करे। साथ ही, जहां-जहां पाइपलाइन डालने के लिए सड़कें तोड़ी गई हैं, उनकी मरम्मत का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस परियोजना के तहत नगर निगम की सेवाओं को डिजिटाइज किया जा रहा है ताकि शहरवासियों को सुविधाएं आसानी से और समय पर मिल सकें। उन्होंने यह भी बताया कि निगम के रिकॉर्ड को डिजिटल करने के लिए निकाले गए टेंडर में 8 कंपनियों के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनका मूल्यांकन अंतिम चरण में है।

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles