चंडीगढ़ (ACN): पंजाब में फिर से मौसम में बदलाव आ गया है। ऐसे में आज कई जगहों पर बादल छाए रहे तो कई जिलों के लोगों को तेज बारिश का सामना करना पड़ा। इसके चलते लोगों को गर्मी से राहत तो मिली मगर परेशानी भी उठानी पड़ी। असल में, तेज बारिश के चलते जालंधर समेत आसपास के इलाकों में पानी भर आया।
मौसम विभाग ने इस दिन दोबारा बारिश आने का किया अलर्ट
जानकारी के लिए बता दें, मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को फिर से पंजाबभर में भारी बारिश आने की आशंका जताई है। इसके अलावा 25 से 27 जुलाई तक बारिश होने की जानकारी दी है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। वहीं 2 दिन की बारिश के कारण घग्गर नदी का जलस्तर फिर से बढ़ने पर सावधानी बरती जा रही है।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
वहीं इसके चलते चंडीगढ़, पंचकुला व मोहाली में 25 से 27 जुलाई तक येलो अलर्ट कर दिया है। वहीं मंगलवार को उत्तर भारत में भारी बारिश आने की संभावना है। इसके अलावा 25 जुलाई से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी से मध्यम बारिश होने की जानकारी दी है। ऐसे में देशभर के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।