अमृतसर। पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक के बीच छिड़े जंग में भारतीय सेना को मिली जीत की खुशी में स्पेशल ओलंपिक भारत और रिहेब्लिटेशन एंड सेटेलमेंट आर्गेनाइजेशन (रासो) की तरफ से कर्मपुरा पहल स्कूल के स्पेशल बच्चों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। ओलंपिक भारत की जिला और रासो की मुखी कमलजीत कौर गिल तथा ओलंपिक भारत के जिला उपाध्यक्ष धरमिंदर सिंह की देखरेख में हुए समागम में बच्चों ने पूरे परिसर में भारत माता की जय, वंदेमातरम और जय हिंद के नारों के साथ तिरंगा लहराते हुए हिस्सा लिया। कमल गिल ने अपने संबोधन में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और भारतीय सैन्य कार्रवाई को सराहा और कहा कि हमारी लड़ाई ना किसी मुल्क के खिलाफ है ना किसी कौम के खिलाफ है। हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं, हमने सिर्फ पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया, एक भी निर्दोष नागरिक नहीं मारा गया। उनका कहना है कि आतंकवादियों के ट्रेनिंग कैंप हमने उड़ाए और हमारा यह अभियान जब तक एक भी आतंकवादी जिंदा है, तब तक जारी रहेगा। उनका कहना है कि पाकिस्तान ने हमारे गुरुद्वारों, मंदिरों पर हमला किया, हमारे निर्दोष नागरिकों और हमारी सेना पर हमला किया। धरमिंदर सिंह ने कहा कि पाक ने पंजाब, गुजरात, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और दिल्ली तक नागरिकों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना ने उसे नाकाम तो किया ही बल्कि दुश्मन का मुंहतोड़ जवाब भी दिया। समागम के आखिर में रासो की तरफ से बच्चों को खाने-पीने की वस्तुएं भी भेंट की गईं।