लुधियाना (ACN): हर कोई जानता है कि लुधियाना के ग्यासपूरा में गैस लीक होने पर करीब 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस केस में फैक्ट फाइंडिग कमेटी की जगह पर डी.सी. ने एन.जी.टी. में इस मामले की रिपोर्ट पेश की है। इस केस को लेकर एन.जी.टी. ने पी.पी.सी.बी. के चेयरमैन की अगुवाई में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी तैयार की है। इन्होंने साइट की जांच करने के साथ अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की है।
खत्म हुई डैडलाइन
विभाग ने इसकी फाइनल रिपोर्ट 30 जून से पहले जमा करवानी थी। मगर 13 जुलाई में इस केस को लेकर हुई सुनवाई में कमेटी की जगह डी.सी. ने रिपोर्ट पेश की। ऐसे में एन.जी.टी. ने इस मामले में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। इसी के साथ उन्होंने इस केस की सुनवाई के लिए आगे की तारीख दे दी है। ऐसे में अब गैस लीक मामले की अगली सुनवाई 13 अक्तूबर को होगी।
परेशानी में पी.पी.सी.बी.
बता दें, गैस लीक होने का कारण पी.पी.सी.बी. ने सीवरेज जाम होने व गैस की निकाली का कोई खास इंतजाम न होना बताया था। मगर सी.बी.सी.बी. व जिला प्रशासन द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक पी.पी.सी.बी को ही कटघरे में खड़ा होने के लिए मजबूर कर दिया गया है।
बता दें, जिस रिपोर्ट के मुताबिक सीवरेज में केमिकल वाले पानी को छोड़ने के कारण यह जहरीली गैस बनने की बात सामने आई है। इसके लिए जिम्मेदार इंडस्ट्री यूनिटों के खिलाफ कार्रवाई करने का काम पी.पी.सी.बी. का ही बताया जा रहा है। मगर शायद वे अपना काम ठीक से नहीं कर पाई है।