पंजाब (ACN): आएदिन लोगों के साइबर ठगों द्वारा ठगे जाने की बात सामने आ रही है। ऐसा ही एक केस जालंधर शहर से आया है। बताया जा रहा है कि शहर के मशहूर स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के अध्यक्ष रविंदर धीर की बहू और बिजनेसमैन चेतन धीर की पत्नी का नाम लेकर ठगों ने उनके रिश्तेदातों से लाखों रुपए ठग लिए हैं।
बिजनेसमेन ने कहीं यह बात
इस बात की जानकारी देते हुए बिजनेसमैन चेतन धीर ने बताया कि उनकी पत्नी को एक फोन आया। इसमें व्यक्ति ने उन्हें जिस नंबर से कॉल आई उसी पर दोबारा फोन करने को कहा। उन्होंने कहा कि फोन करने से उन्हें इंटरनेट संबंधी परेशानी दूर होगी। ऐसे में उनकी पत्नी द्वारा *401* नंबर डायल करने पर उनकी वॉट्सऐप, ईमेल आदि हैक हो गए। इसके बाद साइबर ठगों ने उनके रिश्तेदारों को मैसेज करके पैसे मांगने का सिलसिला शुरु कर दिया। ऐसे में ठगों ने लाखों की ठगी कर ली।
ऐसी हुई जानकारी
बिजनेसमैन ने कहा कि उनके रिश्वेतदारों ने उनसे पैसे मांगने का कारण पूछा तो उन्हें इस मामले की जानकारी हुई। इसके बाद चेतन धीर ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर अपने परिजनों को इससे बचने की अपील की।
साइबर क्राइम में की शिकायत
इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम, पंजाब के डी.जी.पी. और जालंधर के पुलिस कमिशनर को इसकी शिकायत की ताकी जल्द से जल्द ठगों को पकड़ा जाए।