पंजाब (ACN): राज्य में मान सरकार आते ही कई अच्छे बदलाव देखने को मिले। वहीं शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए तो सरकार ने बहुत से अहम फैसले लिए है। ऐसे में इस समय पंजाब के सरकारी स्कूलों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
चंद्रयान 3 लॉन्च देखेंगे इतने छात्र
मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के स्कूल ऑफ एमिनेंस के छात्रों को श्रीहरिकोटा में चंद्रयान 3 का लॉन्च देखने का मौक मिल रहा है। इस बात की जानकारी खुद पंजाब के शिक्षा मंत्री बैंस ने अपनी ट्विटर अकाउंट पर दी है।
Envisaging vision of Hon’ble CM @BhagwantMann Ji to provide the best learning experience for the students of School Of Eminence (SOE).
40 students of SOE from various districts of Punjab are taking off for Sriharikota to witness the launch of #Chandrayaan3.
On this 3 day trip,… pic.twitter.com/r21ItTwruV
— Harjot Singh Bains (@harjotbains) July 13, 2023
शिक्षा मंत्री ने किया ट्वीट
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी देते कहा कि, माननीय सीएम भगवंत मान की परिकल्पना स्कूल ऑफ एमिनेंस (एसओई) के स्टू़डैंट्स को बेहतर शिक्षण अनुभव देने के लिए राज्य के अलग-अलग जिलों से एसओई के करीब 40 छात्र चंद्रयान 3 देखेंगे। वे इसे देखने के लिए श्रीहरिकोटा के लिए उड़ान भरेंगे। यह यात्रा करीब 3 दिन की होगी। इस दौरान स्टूडैंट्स को श्रीहरिकोटा में पूरी सुविधा भी मिलेगी। इसी के साथ छात्र अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में भारत की प्रगति के बारे में भी अच्छे से जान पाएंगे। ऐसे में यह इन छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए काफी फायदेमंद रहेगा।