पंजाब (ACN): पंजाब में हुई भारी बरसात ने पटियाला जिला को काफी प्रभावित किया है। इसके चलते जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि पटियाला नदी और छोटी नदी का पानी बैक मार गया है। इसके कारण शहर के करीब 40 प्रतिशत में पानी भर गया है। इसके कारण बाढ़ जैसा माहौल लग रहा है।
डेंजर जोन में आए शहर के ये एरिया
पटियाला के अर्बन एस्टेट जैसे वी.वी.आई.पी. एरिया में भी लोगों के घरों में पानी घुस गया है। पानी का बहाव इतना तेज हैं कि उसपर काबू नहीं पाया जा रहा है। इसके अलावा पटियाला की Chaura , हीरानगर, गोबिंदबाग, रोज कॉलोनी, जगदीश कॉलोनी, मथूरा कॉलोनी, तेज बाग आदि एरिया को हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
बताया जा रहा है कि ये 24 घंटे पटियाला शहर के लिए खतरनाक बताए जा रहे हैं। अगर अब स्थिति काबू में न आई तो शहर का अंदर का एरिया भी बुरी तरह से प्रभावित हो सकता है। ऐसे में यहां बाढ़ जैसा माहौल बन जाएगा।