शेरपुर (ACN): इस समय विधानसभा हलका महलकलां से ‘आप’ विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि किसी ने उनके नाम से फेक इंस्टाग्राम अकाऊंट बना लिया। इसके बाद ठगों ने उनकी आईडी से लोगों को मैसेज भेजकर पैसों की मांग कर रहे हैं।
पंडोरी ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
वहीं विधायक पंडोरी ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी है। ऐसे में उन्होंने अपने दोस्तों व आम जनता को सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति उनका फेक अकाऊंट बना लिया है। आईडी पर ठग ने विधायक की ही फोटो लगा रखी है। वे लोगों से उनका नाम लेकर पैसों की मांग कर रहा है। ऐसे में आप इसके झांसे में आने से बचे रहें। इसी के साथ उन्होंने बताया कि उन्होंने इस बारे में पुलिस में शिकायत कर दी है।