32.2 C
Amritsar
Sunday, August 3, 2025
spot_img

राहगीरों को डराकर लूट को देता था अंजाम, चढ़ा पुलिस के हत्थे

भामियां कलां (ACN): इस समय थाना जमालपुर की चौकी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक लुटेरे को रामगढ़ की पुलिस ने पकड़ा है।

राहगीरों को धमकाकर लेता था लूट

मिली जानकारी के अनुसार, लुटेरा राहगीरों को डराकर लूट को अंजाम देता था। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, पुलिस ने लुटेरे से 1 मोबाइल व 1 मोटरसाइकिल कब्जे में लिया है।

चौकी इंचार्ज ने कही यह बात

इस बारे में चौकी इंचार्ज बरिंदरजीत सैनी ने कहा कि पुलिस को इस लुटेरे से जुड़ी गुप्त सूचना मिली थी। किसी ने बताया था कि विक्की कुमार पुत्र विजय साहनी निवासी बिहारी कॉलोनी, राम नगर, लुधियाना राहगीरों को डराकर उन्हें लूटता था। वे लोगों के मोबाइल फोन छीन लेता था। इसके बाद पुलिस ने बदमाश को गांव जंडियाली के बिसलरी कट, चंडीगढ़ रोड से काबू किया। लुटेरा काले रंग के स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर पीबी-10-एफ.जेड.-4172 में आया था।

पुलिस ने लुटेरे से मार्का सैमसंग का 1 मोबाइल बरामद किया। इसी के साथ मोटरसाइकिल से संबंधित कोई दस्तावेज लुटेरे के पास नहीं पाए गए। ऐसे में पुलिस आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके रिमांड हासिल करेंगे।

 

 

 

 

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles