एसीएन
पंजाब में भ्रष्टाचार के केसों को लेकर सरकार ने सख्ती की हुई है इसको लेकर विजीलैंस विभाग आये दिन भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को पकड़ रहा है। वहीं आज नया मामला सिधवा बेट ब्लाक लुधियाना के बी.डी.पी.ओ सतविंदर सिंह कंग एवं चेयरमैन लखविंदर सिंह को 26 गांवों में लगाई जाने वाली स्ट्रीट लाइटें एवं मजूरशुदा रेट से दौगुनी कीमत से खरीद के सरकारी फंडो में 65 लाख रूपये का घोटाला करने के दोषों में गिरफ्तार किया है।
विजीलैंस विभाग ने बताया कि जांच नंबर 3 12जुलाई 2022 की तफतीश के दौरान राया गया कि सतविंदर सिंह बीडीपीओ को सिंधवा बेट ब्लॉक में अपनी तैनाती के दौरान 26 गांवों में स्ट्रीट लाइटे लगाने के लिए सरकारी ग्रांट प्राप्त हुई थी।