17 C
Amritsar
Thursday, November 21, 2024
spot_img

सावन में यूं करें शिवलिंग पूजा, कुंडली में नवग्रह रहेंगे शांत!

जालंधर (ACN): ज्योतिषशास्त्र अनुसार, 4 जुलाई दिन मंगलवार के भगवान शिव का प्रिय श्रावण मास आरंभ हो रहा है। इस पूरे मास भक्त शिव कृपा पाने के लिए शिवलिंग पर अलग-अलग चीजें चढ़ाते हैं। इसी के साथ खास चीजों से शिवलिंग का अभिषेक करते हैं। जानकारी के लिए बता दें इस बार अधिक मास आने से श्रावन का महीना पूरे 58 दिनों तक रहेगा। ऐसे में इस बार 4 की जगह 8 व्रत रखे जाएंगे।

ज्योतिषशास्त्र अनुसार, यह शुभ संयोग आज से करीब 19 साल बाद आया है। वहीं जो लोग कुंडली में ग्रहों की गलत स्थिति को लेकर परेशान हैं तो इस खास माह में कुछ उपाय करके इनसे मुक्ति पा सकते हैं। जी हां, शिवलिंग पर कुछ खास चीजें चढ़ाने से कुंडली में नवग्रहों को शांत किया जा सकता है। चलिए जानते हैं इसके बारे में…

सूर्य ग्रह

सूर्य आत्मा का कारक कहलाता है। ऐसे में आप कुंडली में सूर्य की स्थिति अच्छी करने के लिए इस बार सावन में शिवलिंग को चंदन का तिलक लगाएं। इससे आपका सूर्य ग्रह शांत व खुश होगा और आपमें आत्मविश्वास बढ़ेगा।

चंद्र ग्रह

कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत करने के लिए शिवलिंग का दूध के अभिषेक करें। ऐसे में बीमारियों से दूर रहेंगे। इसी के साथ आपका मन एकदम शांत रहेगा।

मंगल ग्रह

ज्योतिषशास्त्र अनुसार, मंगल को सभी ग्रहों का सेनापति माना जाता है। ऐसे में आप कुंडली में मंगल ग्रह शांत रखने के लिए शिवलिंग को शहद चढ़ाएं। इससे आप साहसी व ऊर्जावान रहेंगे।

बुध ग्रह

बुध बुद्धि का कारक कहलाता है। कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होने से समाज में मान-सम्मान बढ़ता है। इसके लिए आप इस बार सावन में शिवलिंग पूजा में बिल्व पत्र जरूर चढ़ाएं।

बृहस्पति ग्रह

गुरु भाग्य और धन का कारक माना जाता है। इसकी मजबूती व शांति के लिए आप भिगी चने की दाल शिवलिंग पर चढ़ाएं।

शुक्र ग्रह

शुक्र को धन, सुख, वैभव, सौभाग्य, प्रेम का कारक माना जाता है। ऐसे में इस ग्रह को शांत व प्रसन्न रखने के लिए शिवलिंग का दही से अभिषेक करें।

शनि देव

शनिदेव को न्याय व कर्म के देवता माना जाता है। अगर ये नाराज हो जाए तो व्यक्ति पलभर में राजा से रंक बन जाता है। ऐसे में इन्हें शांत रखने के लिए आप शिवलिंग को धूप बत्ती जरूर दिखाएं।

राहु ग्रह

कुंडली में राहु की स्थिति अच्छी होने से उच्च पद मिलता है। ऐसे में आप प्रदोन्नति के लिए शिवलिंग का जल से अभिषेक करें।

केतु ग्रह

आखिर में केतु ग्रह आता है। माना जाता है कि केतु प्रसन्न होने से जीवन में मान-सम्मानस धन व संतान सुख मिलका है। इसको खुश व शांत रखने के लिए आप शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।

 

 

Related Articles

Stay Connected

1,754FansLike
1,447FollowersFollow
2,765SubscribersSubscribe

Latest Articles